प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 5 -- प्रतापगढ़, संवाददाता। शहर के सभी प्रमुख चौराहों के साथ ही जिले में दिनभर वाहन चेकिंग की जा रही है लेकिन काली फिल्म लगे वाहन नहीं रोके जा रहे हैं। अफसर, निजी लक्जरी कारों के साथ ही नई लक्जरी जीपें भी शहर में सरपट दौड़ रही हैं और उन्हें कहीं भी टोका नहीं जा रहा है।शासन की ओर से सभी प्रकार की गाड़ियों के शीशे पर काली फिल्म लगाने पर पूरी तरह से रोक है। कई बार चेकिंग अभियान में काली फिल्म लगाने वालों पर जुर्माना भी किया गया है। कुछ दिनों से शहर सहित पूरे जिले में काली फिल्म लगी नई जीप (थार) की भरमार हो गई है। यह लक्जरी जीपें ज्यादातर प्रभावशाली लोगों के पास हैं। वे काली फिल्म लगी होने के बावजूद धड़ल्ले से चल रहे हैं लेकिन इन्हें कोई टोकने वाला नहीं है। एसडीएम सदर की सरकारी गाड़ी के भी शीशे में काली फिल्म लगी है। इस...