मेरठ, अक्टूबर 7 -- यातायात पुलिस द्वारा काली फिल्म और हूटर लगाकर वाहन चलाने वालों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है। हर दिन करीब 150 से ज्यादा ऐसे वाहनों चालकों के चालान किए जा रहे हैं। नियमों का पालन करने को जागरूकता अभियान भी चलाया जा रहा है। इसके बाद भी जाति सूचक शब्द लिखे वाहन सड़कों पर नजर आ रहे हैं। यातायात पुलिस ने ऐसे वाहनों के खिलाफ चलाए गए अभियान में तीन दिनों में 600 के करीब चालान किए हैं। तीन अक्टूबर से शुरू हुआ अभियान 10 अक्टूबर तक चलाया जाएगा। जाति के मोह में फंसे लोगों को लगता है कि आदेश की परवाह नहीं है। सड़कों पर ऐसे वाहन बड़ी संख्या में दौड़ रहे हैं, जिनके शीशे, नंबर प्लेट पर जाति लिखी हुई है। शासन के निर्देश पर यातायात पुलिस ने कार्रवाई तो शुरू की है, लेकिन उसका कोई खास असर नहीं दिख रहा। वाहनों की नंबर प्लेट पर विभाग और प...