गुमला, दिसम्बर 30 -- गुमला। कड़ाके की ठंड और शीतलहर के बीच श्रीकाली पूजा सह सेवा समिति गुमला ने मंगलवार को 20 गरीब व असहाय जरूरतमंदों के बीच कंबल वितरित किश। जिससे उन्हें ठंड से राहत मिल सकेगी। कार्यक्रम के दौरान समिति के सदस्यों ने जरूरतमंदों से संवाद कर उनकी समस्याएं भी जानीं। समिति के सचिव सतीश नायक ने बताया कि यह सेवा अभियान केवल एक दिन तक सीमित नहीं है।बल्कि जनवरी माह में भी इसी तरह के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे ताकि अधिक से अधिक जरूरतमंदों को सहायता मिल सके। समिति ने सेवा ही सच्ची पूजा है का संदेश देते हुए भविष्य में भी समाज के कमजोर वर्गों के लिए ऐसे सेवा कार्य जारी रखने की बात कही। कार्यक्रम में समिति के सभी सदस्य सक्रिय रूप से उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...