गोड्डा, अक्टूबर 10 -- गोड्डा। आगामी काली पूजा और छठ महापर्व को लेकर नगर परिषद प्रशासन पूरी तरह सक्रिय हो गया है। शहर में स्वच्छता और सुचारू व्यवस्था सुनिश्चित करने के उद्देश्य से नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने गुरुवार को आकांक्षा वेस्ट मैनेजमेंट के कर्मियों एवं नगर परिषद के सफाई कर्मचारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में कार्यपालक पदाधिकारी अरविंद अग्रवाल ने कहा कि आने वाले दिनों में काली पूजा और छठ पर्व के दौरान भारी संख्या में श्रद्धालु और आमजन सड़कों, घाटों एवं पूजा स्थलों पर एकत्रित होते हैं। ऐसे में नगर क्षेत्र में स्वच्छता व्यवस्था बनाए रखना सबसे बड़ी प्राथमिकता है। उन्होंने निर्देश दिया कि प्रत्येक वार्ड में विशेष सफाई अभियान चलाया जाए तथा कचरा उठाव, नालों की सफाई और जल निकासी की व्यवस्था समय रहते पूरी की जाए। उन्हो...