रुद्रपुर, अप्रैल 20 -- दिनेशपुर, संवाददाता। दिनेशपुर के गांव चंदन नगर में सर्वजनिन काली पूजा का आयोजन किया गया। इस दौरान काली पूजा मंच के माध्यम से ग्राम सभा स्तर पर उत्तराखंड बोर्ड हाईस्कूल और इंटर के तमाम मेधावियों को आयोजक समिति ने सम्मानित किया। शनिवार देर रात चंदन नगर गांव के मंदिर में ग्रामीणों की ओर से काली पूजा का आयोजन किया गया। इसमें प्रतिमा बनाकर पूजा-अर्चना की गई। इस दौरान काली पूजा मंच पर सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए। विभिन्न स्कूली बच्चों ने बांग्ला भाषी से संबंधित विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए। कार्यक्रम के समापन मौके पर हाईस्कूल और इंटर में बेहतर प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को काली पूजा कमेटी की ओर से सम्मानित किया गया। ग्राम प्रधान विकास सरकार के नेतृत्व में हार्वेस सरकार पुत्र सुभाष सरकार, पीहू रा...