साहिबगंज, अक्टूबर 19 -- साहिबगंज। कार्तिक अमावस्या की रात में मां काली की पूजा सोमवार की देर रात होगी। इसे लेकर विभिन्न काली पूजा समितियों की ओर से व्यापक तैयारी की गई है। शहर के करीब दो दर्जन से अधिक स्थानों पर सार्वजनिक रूप से काली पूजा का आयोजन होता है। इसमें से कुछ काली पूजा का आयोजन भव्य स्तर पर होता है। हालांकि चार काली पूजा कमेटी इसबार साज-सज्जा से लेकर प्रतिमा विसर्जन पर विशेष फोकस किया है। शहर के कॉलेज रोड टमटम स्टैंड में श्री श्री 108 शांति क्लब काली पूजा समिति की ओर से मिट्टी के अंसख्य छोटे-छोटे कलश से पूजा पंडाल को आकर्षक ढंग से सजाया गया है। इसी प्रकार गुल्लीभट्ठा बम काली में बमकाली के पंडाल के ऊपर भगवान शिव की बड़ी आकृति बनायी गई है। बायसी स्थान में प्रेम मंदिर की झांकी के रूप में पूजा पंडाल बनाया जा रहा है। पोखरिया बड़ी काली ...