बांका, अक्टूबर 20 -- बांका, नगर प्रतिनिधि-: आज रात काली माता की पूजा पूरे श्रद्धा और भक्ति भाव के साथ की जाएगी। काली पूजन के इस पावन अवसर पर भक्तों में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। शहर के प्रमुख मंदिरों में व्यापक तैयारियां पूरी कर ली गई हैं, वहीं श्रद्धालु अपने घरों में भी मां काली की आराधना के लिए भक्ति-भाव से जुटे हैं।काली पूजा विशेष रूप से बंगाली समुदाय में, दीपावली की रात को की जाती है, यह पूजा देवी के रौद्र रूप की साधना का प्रतीक मानी जाती है, जिसमें बुराई पर अच्छाई की विजय, और शक्ति की आराधना की जाती है। मंदिरों में भव्य सजावट और विशेष अनुष्ठान शहर के प्रमुख काली मंदिरों को फूलों, रंग-बिरंगी रोशनी, और दीपों से सजाया गया है। पुजारियों द्वारा कलश स्थापना, मां की मूर्ति का विशेष श्रृंगार और रात्रि जागरण की तैयारियां भी पूरी हो ...