जामताड़ा, अक्टूबर 18 -- जामताड़ा, प्रतिनिधि। भाजपा के वरिष्ठ नेता सह पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल के नेतृत्व में आगामी काली पूजा की तैयारी को लेकर समाज कल्याण समिति कार्यालय प्रांगण में बैठक आयोजित की गई। जिसमें काली पूजा समितियों के सदस्यों के साथ नगर पंचायत क्षेत्र के सभी वार्ड पार्षद भी उपस्थित रहे। इस दौरान नगर के स्टेशन रोड, गायछांद, मोहुलडंगाल, दुमका रोड, पांडेडीह, तिलाबाद सहित कई स्थानों पर आयोजित होने वाली काली पूजा की तैयारियों पर विस्तृत चर्चा की गई। बैठक के दौरान साफ-सफाई, ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव, लाइटिंग, पेयजल की सुविधा, सुरक्षा व्यवस्था एवं भक्तजनों की सुविधा जैसे विषयों पर विशेष रूप से विचार-विमर्श किया गया। पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष वीरेंद्र मंडल ने कहा कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी जामताड़ा नगर में अलग-अल...