पूर्णिया, अक्टूबर 9 -- पूर्णिया, हिन्दुस्तान संवाददाता।बाड़ीहाट काली पूजा समिति ने काली पूजा शांतिपूर्ण एवं धूमधाम से करने के लिए समिति गठित कर ली है। गठित समिति में काली पूजा समिति के संस्थापक व संरक्षक महेश नारायण सिंह, अध्यक्ष योगी यादव ,महासचिव टिंकू राय, कोषाध्यक्ष सुमित कुमार ठाकुर बनाए गए हैं। इनके अलावा बैठक में कार्यकारिणी समिति सदस्यों में विष्णु यादव, तरुण कुमार राय, प्रेम कुमार राय, भोपू गोस्वामी, राजा यादव, गुडडू राय, अंशु राय, रतन उर्फ बौवा, चिटू कुमार साह, नवनीत सिंह, अन्नी कुमार यादव आदि शामिल हैं। संरक्षक महेश नारायण सिंह ने बताया कि काली पूजा यहां पिछले छह दशक से अधिक समय से हो रहा है। प्रत्येक वर्ष मां काली पूजा धूमधाम से मनाई जाती है। इस वर्ष भी पूजा को खास बनाने के लिए तैयारी की गई। मंदिर को पूर्ण रूप से सजाने के साथ-...