बेगुसराय, अक्टूबर 19 -- गढ़पुरा, एक संवाददाता। प्रखंड क्षेत्र में काली पूजा को लेकर तैयारी जोर-शोर से चल रही है। पूजा समिति के द्वारा मौजी हरिसिंह में रविवार को 151 कन्याओं ने गांजे बाजे के साथ कलश शोभा यात्रा निकाली। दीपावली की रात पूजा के बाद प्रतिमा के दर्शन के लिए मंदिर के पट खोल दिए जाएंगे। प्रखंड के कोरैय, हरखपुरा, मालीपुर, राहुल नगर, गढ़पुरा, रक्सी और छोटी मौजी में धूमधाम से इस पूजा का आयोजन किया जाता है। कोरैय स्थित काली मंदिर की महिमा अपरंपार है। जो भी सच्चे मन से माता की आराधना करते हैं उनकी हर मुराद पूरी होती हैं। मेला के दौरान कई राज्यों के पहलवान जोर आजमाइश करेंगे। तीन दिवसीय मेले के आयोजन के दौरान दो दिन ड्रामा भी खेला जाएगा। काली पूजा के दौरान मंदिर परिसर में मेले जैसा दृश्य देखा जाता है। खोईंछा भरने, कन्या पूजन, ब्राह्मण भ...