मुंगेर, फरवरी 28 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। महाशिवरात्रि के दूसरे दिन गुरुवार को काली पहाड़ी पर लगे मेला में लोगों की भीड़ उमड़ आयी। लोगों ने सुबह से काली पहाड़ी पहंुचकर मां काली, शिव पार्वती, राधा कृष्ण, बजरंगबली एवं मनोकामना वृक्ष के दर्शन कर पूजा-अर्चना की। सैकड़ों लोग सीढ़ी के सहारे काली पहाड़ी पर चढ़ते उतरते रहे। देर शाम तक श्रद्धालुओं की काफी भीड़ रही। पहाड़ी की तराई में दर्जनों स्टॉल लगाए गये थे। स्थानीय पुलिस-प्रशासन ने विधि-व्यवस्था को लेकर अलर्ट रही। महिला- पुरुष व बच्चों ने भी मेला का खुब लुत्फ उठाया। मौके पर ईस्ट कॉलोनी थाना के एसएचओ बीके सिंह, एसआई संजीत कुमार सहित दो दर्जन जवान मौजूद थे। स्वंय सेवी संगठनों द्वारा लगाया गया सेवा शिविर: काली पहाड़ी पर आयोजित मेला में भक्तों की प्यास बुझाने सहित खोया-पाया सूचना, चिकित्सा सहित अन्य तरह की ...