मुंगेर, अगस्त 15 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के पूर्व काली पहाड़ी अवस्थित श्रीश्री राधा-कृष्ण बलराम मंदिर परिसर में चल रहे पांच दिवसीय प्राण प्रतिष्ठा सह पूजा-अर्चना व हवन-पूजन धार्मिक कार्यक्रम गुरुवार को समारोहपूर्वक संपन्न हुई। मंदिर के पुरोहित की अगुवाई में मंदिर परिषद के प्रेम शंकर, सचिव राजेश यादव, कार्यकारी अध्यक्ष राजाराम यादव, कोषाध्यक्ष प्रदीप यादव, संयुक्त सचिव राजेश रमण उर्फ राजू यादव ने सामूहिक रूप से वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ पूजा-अर्चना की। मौके पर राजेश रमण ने बताया कि बीते वर्ष असमाजिक तत्वों द्वारा श्रीश्री 108 राधा-कृष्ण बलराम परिषद मंदिर में की कई मूर्तियों को खंडित करने और नुकसान पहुंचाने का काम किया गया था। इससे भक्त काफी आक्रोशित हो गए थे। हालांकि मंदिर परिषद सदस्यों नए सिरे से नई मूर्तियां यहां स्...