मुंगेर, अगस्त 30 -- जमालपुर, निज प्रतिनिधि। जमालपुर काली पहाड़ी स्थित जलाशय की सौंदर्यीकरण को लेकर शुक्रवार को नगर परिषद जमालपुर की चेयरमैन पार्वती देवी की अगुवाई में एक शिष्टमंडल रेल इंजन कारखाना जमालपुर के सीडब्लूएम वीपी वर्णवाल से मुलाकात की, तथा रेलवे क्षेत्र में सौंदर्यीकरण को लेकर एनओसी की मांग की गई। मौके पर चेयरमैन पार्वती देवी ने कहा कि जमालपुर की काली पहाड़ी आस्था, विश्वास के साथ साथ दार्शनिक व रमणीक स्थल है। यही कारण है कि शहरवासी, रेलकर्मी और अधिकारी यहां सुबह, शाम टहलने आते हैं। नप प्रशासन ने बोर्ड की बैठक में इस स्थल का सौंदर्यीकरण करने का निर्णय लिया है। लेकिन यह सब रेलवे एनओसी मिलने के बाद ही संभव हो पाएगा। उन्होंने कहा कि यहां जलाशय की उड़ाई, घाटों का मरम्मत व निर्माण कार्य, समरसेबुल स्थापना, काली पहाड़ी नहर के आस-पास जमीन का...