लखीसराय, फरवरी 25 -- लखीसराय, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। चानन प्रखंड के गोड्डी गांव में गोड्डी क्रिकेट क्लब चानन द्वारा आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के फाइनल मुकाबला में सोमवार को काली पहाड़ी लखीसराय की टीम ने गोड्डी को हराकर कप अपने नाम किया। उद्धघाटन वार्ड संख्या 33 की पार्षद प्रतिनिधि विनय साव ने फीता काटकर किया। टॉस जीतकर गोड्ढी चानन की टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 14 ओवर में कुल 84 रन बनाया। 85 रन का लक्ष्य को काली पहाड़ी लखीसराय की टीम ने केवल सात ओवर में ही आसानी हासिल कर लिया। बेहतर प्रदर्शन करने वाले काली पहाड़ी टीम के हरेराम यादव को मैन ऑफ द मैच चुना गया। जबकि गोड्डी चानन टीम के जितेंद्र यादव को टूर्नामेंट में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए मैन ऑफ द सीरीज से नवाजा गया। कप्तान प्रमोद कुमार, कोच निक्की कुमार एवं गुंजन यादव के नेतृत्व मे सभी ...