मुंगेर, फरवरी 25 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि नया रामनगर थाना क्षेत्र की काली पहाड़ी शिखर पर अवस्थित प्राचीन रामजानी मंदिर में सोमवार को भक्तों ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पुन: मूर्तियां स्थापित कर प्राण-प्रतिष्ठा व पूजा-अर्चना प्रारंभ की गई है। ताकि महाशिरात्रि में हजारों भक्त भगवान शिव-पार्वती, राम-सीता, हनुमान सहित अन्य देवी-देवताओं का दर्शन कर पूजा-अर्चना कर सके। शिवलिंग पर जलाभिषेक के लिए भी हजारों श्रद्धालु मुंगेर से गंगा जल उठाकर काली पहाड़ी पहुचेंगे। मौके पर विद्धान पुरोहित मुन्ना चौधरी, नवीन कुमार पाठक, मुख्य यजमान रोहित, अभिजित मिश्रा, एस. मिश्रा, राजाराम यादव, मन्नू विश्वकर्मा, मनीष सिंह, विनोद, वकील, अमित मिश्रा, दीनू यादव, प्रकाश, सनी, यश, नंदन, सूरज सहित अन्य ने वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ मूर्तियां की प्राण-प्रतिष्ठा की। गौरतलब ...