गौरीगंज, जुलाई 25 -- अमेठी। उत्तर प्रदेश प्राथमिक शिक्षामित्र संघ के प्रदेश अध्यक्ष शिव कुमार शुक्ल ने प्रदेश के शिक्षामित्रों से 25 जुलाई को हाथ में काली पट्टी बांध कर काला दिवस के रुप मनाने का आह्वान किया था। शुक्रवार को सभी शिक्षामित्रों ने हाथ में काली पट्टी बांध कर शिक्षण कार्य किया। संगठन के जिला महामंत्री राजमणि शर्मा ने बताया कि जुलाई 2017 को सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सहायक अध्यापक पद पर समायोजित शिक्षा मित्रों को पद से हटा दिया गया था l जिसके विरोध में शिक्षा मित्रों द्वारा काली पट्टी बांध कर विरोध किया जा रहा है l

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...