बक्सर, जनवरी 27 -- फरवरी से जिले के 460 मध्य विद्यालयों में प्रधानाध्यापक नहीं हैं पुरानी पेंशन योजना हमारा अधिकार है, इसे लेकर रहेंगे बक्सर, हमारे संवाददाता। जिला प्राथमिक शिक्षक संघ की कार्यकारिणी की बैठक प्लस टू विद्यालय बरुना में हुई। अध्यक्षता जिला अध्यक्ष यतीन्द्र कुमार चौबे ने की। इस दौरान सदस्यों ने कहा कि अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ के निर्णय का स्वागत किया जा रहा है। निर्णय के तहत शिक्षक संघ के सदस्य एक फरवरी से काली पट्टी लगा नयी पेंशन योजना (एनपीएस) का विरोध करेंगे। इस दौरान शिक्षक अपने विद्यालयों में अपने कर्तव्य पर डटे रहेंगे। सरकार को हमारे सांकेतिक भावना को समझना होगा अन्यथा हम आंदोलन के लिये विवश होंगे। पुरानी पेंशन योजना हमारा अधिकार है हम इसे लेकर रहेंगे। जिले के 460 मध्य विद्यालयों में किसी में भी प्रधानाध्यापक नही...