देवरिया, जुलाई 4 -- देवरिया, निज संवाददाता। उत्तर प्रदेश जल निगम संघर्ष समिति के बैनर तले वेतन भुगतान सहित अन्य मांगों को लेकर शुक्रवार को जल निगम शहरी कर्मचारियों ने काली पट्टी बांध भुजौली कॉलोनी स्थित कार्यालय पर धरना-प्रदर्शन कर नारेबाजी की। इसके पश्चात कर्मचारी प्रदर्शन करते हुए कलेक्ट्रेट पहुंच मुख्यमंत्री को संबोधित सात सूत्रीय मांगों का पत्रक अपर उप जिलाधिकारी को सौंपा। जल निगम शहरी में अधिकारी, कर्मचारी व चतुर्थ श्रेणी के कुल लगभग चालीस कर्मचारी कार्यरत हैं। जिनका छह माह से वेतन रुका है। वहीं कुल 182 पेंशनरों की पेंशन रुकी है। समिति के संयोजक कृष्ण कुमार मिश्र ने कहा कि जनवरी माह से अब तक अधिकारियों, कर्मचारियों का वेतन व पेंशनरों को पेंशन नहीं मिल रही जिससे आर्थिक संकट की स्थिति उत्पन्न हो गई है। इसके अलावा महंगाई भत्ता, राहत अघो...