अयोध्या, दिसम्बर 2 -- बीकापुर, संवाददाता। ग्राम पंचायत अधिकारी संघ एवं ग्राम विकास अधिकारी समन्वय समिति के तत्वाधान में ग्राम सचिवों ने डिजिटल उपस्थिति तथा अन्य विभागों के कार्य थोपे जाने के विरोध में सोमवार को शुरू किया गया चार दिवसीय आंदोलन दूसरे दिन मंगलवार को भी जारी रहा। ग्राम पंचायत सचिवों द्वारा विकासखंड कार्यालय पर इकट्ठा होकर अपने बाहों में काली पट्टी बांधकर शांतिपूर्वक विरोध प्रदर्शन किया गया। संघ के जिला अध्यक्ष नसीम खान ने जानकारी देते हुए बताया कि सरकार द्वारा उत्पन्न की गई कार्य सेवा में विसंगतियों के विरोध में काली पट्टी बांधकर सत्याग्रह विरोध प्रदर्शन किया गया है। अन्य विभागों के कार्य किए जाने से ग्राम पंचायत का कार्य प्रभावित हो रहा है। मांगे न माने जाने की स्थिति में बड़े स्तर पर आंदोलन किया जाएगा। बताया कि एक से चार दि...