उरई, दिसम्बर 1 -- कोंच। विकास खंड कार्यालय में सोमवार को सचिवों ने ऑनलाइन हाजिरी को लेकर काली पट्टी बांध कर विरोध जताते हुए प्रदर्शन किया। इसके बाद ग्राम पंचायत सचिवों ने मुख्य विकास अधिकारी को ज्ञापन दिया। इसमें नाराजगी जाहिर की। उन्होंने बताया 1 दिसंबर से 4 दिसंबर तक काली पट्टी बांधकर विरोध करते हुए शासकीय कार्यों का निष्पादन करेंगे और जनपद के सभी विकास खंडों में ऑनलाइन उपस्थिति प्रणाली के विरोध में 11 से 1 बजे तक संगठन के बैनर तले विकासखंड मुख्यालय पर शांतिपूर्ण और सांकेतिक सत्याग्रह एवं ग्राम पंचायत सचिवों पर थोपे गए अन्य विभागों के कार्यों का विरोध किया जाएगा। उन्होंने बताया कि ज्ञापन भी मुख्यमंत्री को संबोधित दिया जाएगा। ब्लॉक अध्यक्ष अनुज गुप्ता, वसीम खान, नरेंद्र पटेल, सूरजभान पटेल,हर्षित गुप्ता, इंद्रजीत राणा,हर्षित गुप्ता पवन सि...