आजमगढ़, मार्च 17 -- आजमगढ़,संवाददाता। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ शर्मा गुट के प्रांतीय नेतृत्व के आवाह्न पर 19 मार्च से विभिन्न मांगों को लेकर जिले के शिक्षक काली पट्टी बांधकर मूल्यांकन कार्य करेंगे। माध्यमिक शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष बृजेश राय एवं जिला मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि धारा 12,18 एवं 21 को बहाल करने,पुरानी पेंशन बहाली,सभी शिक्षक कर्मचारियों को निशुल्क चिकित्सा सुविधा प्रदान करने तथा वित्तविहीन शिक्षकों को समान कार्य के लिए समान वेतन आदि कई मांगों को लेकर पूरे प्रदेश के शिक्षक 19 मार्च से काली पट्टी बांधकर सरकार का विरोध करते हुए मूल्यांकन कार्य करेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...