आजमगढ़, जुलाई 4 -- शाहगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। छात्रों की संख्या कम होने से प्राथमिक विद्यालयों के दूसरे विद्यालयों में मर्च किये जाने के विरोध में शिक्षा क्षेत्र सठियांव अंतर्गत संचालित प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों ने गुरुवार को बांह पर काली पट्टी बांधकर विरोध जताया। विरोध के साथ ही शिक्षकों ने विद्यालयों में पठन-पाठन का कार्य किया। शासन ने जिन सरकारी प्राथमिक स्कूलों में छात्रों की संख्या 50 से कम है, उस विद्यालयों को नजदीक के स्कूलों में मर्ज करने का आदेश दिया है। सरकार के इस आदेश के बाद से ही जिले के शिक्षक विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। उनके विरोध प्रदर्शन के बाद भी सरकार अपने फैसले पर अडिंग है। उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ के आह्वान पर गुरुवार को सठियांव शिक्ष क्षेत्र के सभी प्राथमिक स्कूलों के शिक्षक सरकार के उक्त फैसले के विरोध...