पूर्णिया, सितम्बर 2 -- रूपौली, एक संवाददाता। नेशनल मूवमेंट फॉर ओल्ड पेंशन स्कीम के आह्वान पर सोमवार को पूरे बिहार में शिक्षकों और कर्मचारियों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। पूर्णिया जिला के विभिन्न विद्यालयों और सरकारी कार्यालयों में कार्यरत सभी श्रेणी के शिक्षकों और कर्मचारियों ने एकजुट होकर लघु एनपीएस का विरोध दर्ज कराया। इसी क्रम में रूपौली प्रखंड मुख्यालय के समीप शम्स तबरेज की अध्यक्षता में शिक्षकों और कर्मचारियों की बैठक हुई। इस दौरान एनएमओपीएस पूर्णिया के जिलाध्यक्ष पवन कुमार जायसवाल ने संबोधित करते हुए कहा कि पुरानी पेंशन बहाली की मांग को लेकर आज देशभर में अभियान चलाया जा रहा है और लाखों शिक्षक-कर्मचारी 'काला दिवस मना रहे हैं। उन्होंने कहा कि 1 सितंबर 2005 को बिहार सरकार ने पुरानी पेंशन योजना को समाप्त कर एनपीएस लागू किया था जो श...