रामपुर, जुलाई 19 -- पीलीभीत में जिला कृषि अधिकारी के साथ हुई मारपीट की घटना के विरोध में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारी और कर्मचारी शुक्रवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करेंगे। कृषि भवन में विरोध प्रदर्शन के बाद घटना के संदर्भ में डीएम को ज्ञापन दिया जाएगा। कृषि भवन के सभागार में अधीनस्थ कृषि सेवा संघ की आकस्मिक बैठक में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के पदाधिकारियों ने सहभागिता की। जिसमें पीलीभीत के जिला कृषि अधिकारी के साथ हुई घटना के विरोध में निंदा प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक में उपस्थित समस्त कर्मचारियों और अधिकारियों ने शनिवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन करने और डीएम को ज्ञापन दिए जाने का निर्णय लिया। इस आंदोलन को सफल बनाने के लिए राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के तत्वाधान में निर्विरोध रुप से एक संघर्ष समित...