कौशाम्बी, नवम्बर 22 -- मंझनपुर, संवाददाता आठ सूत्रीय मांगों को लेकर लेखपालों ने आंदोलन शुरू कर दिया है। शनिवार को समाधान दिवस में लेखपाल काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। विरोध प्रदर्शन करते हुए तीनों तहसीलों के लेखपालों ने ज्ञापन भी दिया। जिला मुख्यालय में मंझनपुर तहसील के लेखपाल संघ अध्यक्ष प्रमोद यादव के नेतृत्व में लेखपालों ने काली पट्टी बांधकर कार्य किया। समाधान दिवस में भी लेखपाल काली पट्टी बांधकर पहुंचे थे। समाधान दिवस खत्म होने के बाद एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। आठ सूत्रीय ज्ञापन सौंपकर लेखपालों ने मांग की है कि उनकी समस्याओं का जल्द समाधान होना चाहिए। इस मौके पर लेखपाल प्रदीप कुमार, बसंत कुमार, अवधेश कुमार आदि लोग रहे। इसी तरह लेखपाल संघ सिराथू की अध्यक्ष साधना सिंह को नेतृत्व में लेखपालों ने अपनी आठ सूत्रीय लंबित मांगों को लेकर प्रदेशव्य...