प्रयागराज, जुलाई 21 -- आईपीओ के खिलाफ देशव्यापी आह्वान पर उप्र ग्रामीण बैंक के अधिकारियों व कर्मचारियों ने सोमवार को प्रदर्शन किया। जिले में बैंक की 120 शाखाओं में काली पट्टी बांधकर कर्मचारियों ने विरोध जताया। क्षेत्रीय अध्यक्ष विनय अग्रहरि ने सभी से 23 जुलाई को लखनऊ मुख्यालय पर धरना-प्रदर्शन में शामिल होने का आह्वान किया। प्रदर्शन में महामंत्री अनिल सिंह, रामकृष्ण पांडेय, प्रभाकर वैश्य, मनीष श्रीवास्तव, गरिमा सिंह, पंकज राजपूत, अभिषेक सिंह, नितिन गुप्त, रितुराज शरण, समीर यादव आदि शामिल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...