प्रयागराज, जुलाई 5 -- विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति प्रयागराज के आह्वान पर शनिवार को बिजली कर्मचारियों ने मेडिकल कॉलेज चौराहा स्थित कार्यालय परिसर में हाथ में काली पट्टी बांधकर प्रदेश के समस्त जनपदों और परियोजनाओं पर विरोध दिवस मनाया। विरोध दिवस के तहत बिजली कर्मचारियों, जूनियर इंजीनियरों और अभियंताओं ने व्यापक विरोध प्रदर्शन कर निजीकरण के विरोध में निर्णायक संघर्ष और सामूहिक जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया। स्वेच्छा से जेल जाने वाले कर्मचारियों ने लाइन लगाकर जेल जाने वाले की सूची में अपना नाम लिखाया। संघर्ष समिति ने कहा कि निजीकरण की सारी प्रक्रिया भ्रष्टाचार से भरी हुई है। निजीकरण के दस्तावेज को अभी तक विद्युत नियामक आयोग ने अप्रूव नहीं किया है। आश्चर्य है कि इसके बावजूद पॉवर कारपोरेशन और शासन में बैठे उच्च अधिकारियों ने निजीकरण के ...