सिद्धार्थ, दिसम्बर 3 -- शोहरतगढ़, हिन्दुस्तान संवाद ऑनलाइन हाजिरी व्यवस्था और गैर विभागीय कार्यों के दबाव के विरोध में ब्लॉक परिसर में ग्राम पंचायत अधिकारी व ग्राविअ ने मंगलवार को काली पट्टी बांधकर विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने कहा कि यदि समस्याओं का समाधान नहीं हुआ तो आंदोलन को और गति दी जाएगी। ग्राम पंचायत सचिव अजय भारतीय ने कहा कि ग्रामीण इलाकों में विभिन्न समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऑनलाइन उपस्थिति ऐसे में गैर व्यावहारिक है। कर्मचारियों ने कहा कि ऑनलाइन हाजिरी की व्यवस्था जमीनी हकीकत से बहुत दूर है। नेटवर्क की खराबी से सचिव को बार-बार परेशान होना पड़ता है। इससे गांव के विकास कार्य भी प्रभावित होते हैं। उन्होंने उन्होंने कहा कि अगर हमारी मांगों का निपटारा नहीं किया जाता है तो आंदोलन को एकजुटता के साथ और गति प्रदान की जाए...