नई दिल्ली, अक्टूबर 31 -- भारत और ऑस्ट्रेलिया के खिलाड़ियों ने शुक्रवार को दूसरे टी20 क्रिकेट मैच में ऑस्ट्रेलिया के 17 वर्ष के क्रिकेटर बेन आस्टिन को श्रृद्धांजलि देने के लिये बांह पर काली पट्टी बांधी। उनकी याद में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक मिनट का मौन भी रखा। आस्टिन की मेलबर्न में मंगलवार को अभ्यास के दौरान गले में गेंद लगने से मौत हो गई थी। उन्हें गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया। उन्हें फर्नट्री गली में अभ्यास के दौरान गेंद गले और सिर में लगी थी। वह टी20 मैच से पहले नेट अभ्यास कर रहे थे। उन्हें हादसे के बाद वेंटिलेटर पर रखा गया लेकिन उनकी जान नहीं बच सकी। फर्नट्री गली क्रिकेट क्लब ने बृहस्पतिवार को उनकी मौत की पुष्टि की। बीसीसीआई ने एक्स पर एक तस्वीर के साथ लिखा, 'ऑस्ट्रेलिया और भारतीय टीम ने उदीयमान क्रिकेटर बेन आस्टिन को श्रृ...