बिजनौर, अप्रैल 26 -- स्थानीय जामा मस्जिद में आज जुमा की नमाज के दौरान मुसलमानों ने जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में काली पट्टी बांधकर नमाज अदा की। नमाज के बाद नमाजियों ने शांति पूर्ण तरीके से प्रदर्शन करते हुए आतंकवाद के खिलाफ नाराज़गी जताई। प्रदर्शनकारियों ने पाकिस्तान प्रायोजित आतंकवाद की कड़ी निंदा की और भारत सरकार से ऐसे हमलों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की मांग की। स्थानीय मुस्लिम समाज के लोगों ने कहा कि आतंकवाद का कोई धर्म नहीं होता और इस तरह की हिंसक घटनाएं इंसानियत के खिलाफ हैं। उन्होंने एकजुट होकर देश की अखंडता और शांति बनाए रखने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...