भागलपुर, अगस्त 20 -- भागलपुर, वरीय संवाददाता। हर तीन साल में मानदेय बढ़ाए जाने की मांग को लेकर बुधवार को जवाहर लाल नेहरू मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल के सभी इंटर्न एकदिनी विरोध कार्यक्रम में शामिल होंगे। कार्यक्रम को जूनियर डॉक्टर एसोसिएशन जेएलएनएमसीएच ने अपना समर्थन दिया है। जेडीए जेएलएनएमसीएच के अध्यक्ष डॉ. सौरभ कुमार ने बताया कि अस्पताल में इंटर्नशिप कर रहे 120 इंटर्न डॉक्टर बुधवार को हड़ताल पर नहीं जाएंगे, बल्कि काला पट्टी बांधकर ड्यूटी करेंगे। अपनी मांगों को लेकर बुधवार को स्वास्थ्य सचिव को प्रेषित ज्ञापन मायागंज अस्पताल के अधीक्षक को सौंपा जाएगा। गौरतलब हो कि अभी जेएलएनएमसीएच के इंटर्नशिप कर रहे इंटर्न को बतौर मानदेय 20 हजार रुपये प्रतिमाह दिया जा रहा है। जबकि इंटर्न की मांग है कि इसे बढ़ाकर कम से कम 40 हजार रुपये प्रतिमाह किया जाना चा...