आगरा, जुलाई 17 -- ढोलना थाना क्षेत्र में काली नदी में एक वृद्धा के डूबने की आशंका है। तलाश के दौरान परिजनों को नदी किनारे उसकी चप्पल रखी मिली हैं। परिजनों ने पुलिस को घटना की जानकारी दी है और नदी में वृद्धा की तलाश शुरू कर दी है। परिजनों के मुताबिक जखेरा गांव निवासी 70 वर्षीय ओमवती पत्नी हरिशंकर 15 जुलाई की शाम करीब छह बजे घर से निकल गईं, लेकिन रात तक वह घर नहीं लौटीं। इसके बाद परिजनों ने उसकी तलाश शुरू की। परिजन बुधवार की सुबह तलाशते हुए काली नदी तक पहुंच गए। यहां नदी किनारे वृद्धा की चप्पल रखी हुई मिलीं। इसके बाद परिजनों ने वृद्धा के नदी में डूबने की आशंका जताते हुए पुलिस को घटना की जानकारी दी। सूचना के बाद पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। परिजनों ने नदी में वृद्धा की तलाश शुरू कर दी है। समाचार लिखे जाने तक वृद्धा के बारे में कोई भी जानकारी न...