एटा, सितम्बर 16 -- काली नदी में युवक का शव पड़ा मिला। एकत्रित लोगों ने पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम गृह भेजा है। शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव काफी फूल गया, जिससे पहचान होने में परेशानी हो रही है। शव शिनाख्त के प्रयास में पुलिस जुट गई है। मंगलवार दोपहर को काली नदी में ग्रामीणों ने एक युवक का शव पड़ा देखा। शव को देख भीड एकत्रित हो गई। उन्ही में से एक युवक ने शव मिलने की जानकारी पुलिस को दी गई। जानकारी पर पहुंची पुलिस ने शव को बाहर निकलवाया और काफी देर तक शव की पहचान के प्रयास किए। शव की पहचान नहीं हो सकी है। शव को पोस्टमार्टम गृह भेजा है। शव काफी फूल गया है। ग्रामीणों में हत्या कर शव फेंके जाने की चर्चा है। कोतवाली देहात पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की...