शामली, जनवरी 11 -- थाना आदर्श मंडी क्षेत्र में काली नदी पुल के पास देर रात रात एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। अनियंत्रित होकर एक कार काली नदी में गिर गई, लेकिन पीआरवी पुलिस की तत्परता से घायल चालक को समय रहते सुरक्षित बाहर निकालकर अस्पताल पहुंचा दिया गया। गत रात पीआरवी पुलिस को सूचना मिली कि काली नदी पुल, पोस्टमार्टम हाउस के पास एक वाहन दुर्घटनाग्रस्त होकर नीचे गिर गया है। सूचना मिलते ही पीआरवी टीम तत्काल मौके पर पहुंची। मौके पर पता चला कि लाल रंग की कार पुल से अनियंत्रित होकर काली नदी में जा गिरी। कार में चालक विशाल पुत्र श्याम सिंह निवासी फतेहपुर, थाना बाबरी सवार था। हादसे के बाद वह नदी में फंसा हुआ था। पीआरवी में तैनात हेड कांस्टेबल अनुज राणा, कांस्टेबल रिंकू कुमार तथा होमगार्ड चालक पंकज कुमार ने चौकी एसटी तिराहा पुलिस के सहयोग से त्वर...