एटा, अप्रैल 17 -- गांव कलुआ टीलपुर में काली नदी में डूबे युवक का शव मिल गया। गेहूं काटने के बाद लौटते समय अचानक गिरने से मौत हुई है। थाना नयागांव के गांव कलुआ टीलपुर निवासी अभिषेक (18) पुत्र रामलखन मंगलवार को खेत परे गेहूं काटने गए थे। देरशाम घर लौट रहे थे। इसी समय कैसे ही वह नदी में गिर गया। युवक के नदी में गिरते देख परिजनों ने उसे बचाने का प्रयास किया, लेकिन कोई पता नहीं चल सका। स्थानीय गोताखोरों की मदद से युवक को तलाश कराया गया। युवक का पता नहीं चल सका। बुधवार शाम को युवक का शव नदी से बरामद हुआ। शव को बाहर निकाला गया। मामले की जानकारी पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम गृह भेजा है। एसओ नयागांव रितेश ठाकुर ने बताया कि घटना की सूचना मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और नदी में युवक को तलाश कराया ग...