आगरा, जुलाई 23 -- अमांपुर थाना क्षेत्र के एक युवक ने बुधवार को काली नदी में छलांग लगा दी। घटना की जानकारी मिलते ही परिवार के लोग, बसपा नेता, अमांपुर पुलिस मौके पर पहुंच गई। समाचार लिखे जाने तक नदी में युवक की तलाश जारी थी, लेकिन उसका कोई पता नहीं चल सका था। पुलिस के मुताबिक बुधवार की दोपहर करीब 12 बजे काली नदी में युवक के कूदने की जानकारी मिली। सूचना के बाद अमांपुर थानाध्यक्ष मय पुलिस बल के मौके पर पहुंच गए। नदी में कूदे युवक की शिनाख्त रवि यादव पुत्र राजेश यादव निवासी मुनीम नगर अमांपुर के रूप में हुई। घटना की सूचना पर पहुंचे बसपा के प्रतिनिधि मंडल ने आक्रोश व्यक्त किया। सीओ सहावर शाहिदा नसरीन ने भी घटनास्थल का मौका मुआयना कर पूरे मामले की जानकारी ली। थानाध्यक्ष अमांपुर दिनेश सिंह ने बताया कि युवक की तलाश के लिए गोताखोर नदी में उतारे गए ह...