आगरा, अक्टूबर 27 -- ढोलना थाना क्षेत्र में नरायनी गांव के समीप काली नदी पुल के नीचे झाडियों में रविवार को एक मासूम का शव पड़ा मिला। जानकारी मिलते ही थाना पुलिस मौके पर पहुंच गई। सीओ सदर ने भी मौका मुआयना किया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त के प्रयास किए, लेकिन मृतका की शिनाख्त नहीं हो सकी। पुलिस ने शव को 72 घंटे के लिए पोस्टमार्टम हाउस पर सुरक्षित रखा है। सोशल मीडिया पर आसपास के क्षेत्रों में मृतका की पहचान के प्रयास भी किए जा रहे हैं। पुलिस के मुताबिक रविवार की सुबह ढोलना थाना पुलिस को जानकारी मिली कि नरायनी गांव में काली नदी के पुल के नीचे झाडियों में एक बालिका का शव पड़ा हुआ है। घटना की जानकारी के बाद आसपास के गांवों के लोगों की भीड़ एकत्रित हो गई। सूचना के बाद ढोलना थाना प्रभारी निरीक्षक गोविंद बल्लभ शर्मा मय पुलिस बल के पहुंच...