मेरठ, मार्च 5 -- मेरठ। एसएसपी ने मंगलवार को भावनपुर क्षेत्र में काली नदी चौकी का शुभारंभ किया। पुलिस चौकी बनने से दस कॉलोनियों को सुरक्षा मिलेगी। फिलहाल चौकी पर अस्थाई दरोगा को तैनात किया है, जल्द ही चौकी इंचार्ज को पोस्ट किया जाएगा। समारोह में थाना प्रभारी कुलदीप सिंह क्षेत्र के गणमान्य लोग मौजूद रहे। पुलिस चौकी पर दरोगा समेत आठ पुलिसकर्मियों को तैनात किया है। जल्द ही चौकी प्रभारी को सरकारी मोबाइल नंबर जारी किया जाएगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...