अलीगढ़, सितम्बर 29 -- गोधा, संवाददाता। जिले के गोधा क्षेत्र में मानवता को शर्मसार कर देने वाला मामला सामने आया है। गोधा कोतवाली क्षेत्र अतरौली थाना के अंतर्गत कली नदी के किनारे पुल के नीचे एक नवजात (लड़का) बरामद हुआ है, जिसे कपड़े में लपेटकर झाड़ी में पुल के नीचे फेंका गया था। एक राहगीर ने पुल के पास बाइक रुख कर टायलेट करने जब नीचे उतरा तो बच्चे के आवाज सुनकर देखा तो वहां नवजात शिशु पड़ा हुआ था। इसी दौरान मौके से निकल रहे उपनिरीक्षक गोधा जतिन कंसल को राहगीर ने रोका और बच्चे के पड़े होने की सूचना दी। मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी ने बच्चे को बरामद कर 108 एंबुलेंस की मदद से इलाज़ के लिए अतरौली सीएचसी सेंटर पहुंचे। जहां बच्चे को बचाने की लाख कोशिशें नाकाम रहीं। थाना प्रभारी सरिता सिंह द्वारा बताया उससे कई तरह के संदेह उत्पन्न हुए हैं। अवैध संब...