अलीगढ़, मार्च 24 -- काली नदी पर पुल बने तो 80 गांव के लोगों को मिलेगा लाभ फोटो- अलीगढ़। छर्रा विधायक रविन्द्र पाल सिंह ने सोमवार को लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मुलाकात की। इस दौरान काली नदी पर पुल बनवाने जाए, छर्रा में सड़क व आनंद एग्रोकेम चीनी मिल की लीज रिवाइज नहीं किए जाने की मांग की। छर्रा विधायक ने कहा कि छर्रा में नगला खेम मार्ग से निधीला मार्ग व नानऊ दादों मार्ग के छर्रा बरला मार्ग से गांव छोटी बाई तक संपर्क मार्ग लगभग 20 ग्रामों को यह एकमात्र जोड़ने वाले मार्ग है। यहां स्कूली बच्चों को पानी में होकर जाना पड़ता है। काली नदी जो दो विकास खण्ड गंगीरी और अकराबाद में होकर गुजरती है। इस नदी पर गाँव धनसिंहपुर व नगर पंचायत कौड़ियागंज में काली नदी पर पुल निर्माण की क्षेत्रीय जनता द्वारा काफी लम्बे समय से मांग की जाती रही है। दोनो...