सहारनपुर, जुलाई 23 -- सहारनपुर थाना गागलहेड़ी क्षेत्र में काली नदी चेक पोस्ट के निकट काली नदी में महिला शव पड़ा मिलने सनसनी फैल गई। महिला मानसिक रूप से बीमार बताई जा रही है। वहीं, हत्या किए जाने की आशंका से भी इंकार नहीं किया जा सकता। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। मंगलवार को गांव चौरादेव निवासी बालेश (56) वर्ष पत्नी महावीर का शव काली नदी पुल के नीचे पड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहुंची। पुलिस ने महिला की शिनाख्त करते हुए परिजनों को सूचना दी। परिजनों ने पुलिस को बताया कि महिला मानसिक रूप से बीमार थी। मंगलवार सुबह करीब पांच बजे बिना किसी को बताए घर से निकल गई थी, जिसे परिजन गांव में ही तलाश रहे थे। वहीं, गांव में लगे सीसीटीवी कैमरों के जांच करने पर महिला काली नदी पुलिस चौकी की ओर जाती दिखाई दी थी, जिसके बाद उसकी सूचना मिली की वो क...