मेरठ, नवम्बर 18 -- गांव राली चौहान निवासी 70 वर्षीय रामवीर शर्मा हलवाई का कार्य करते थे। रविवार देर शाम वह लापता हो गए। उनकी पत्नी बीना शर्मा ने बताया कि कुछ समय से वह मानसिक रूप से परेशान चल रहे थे। सोमवार सुबह काली नदी गेसूपुर पुल के नीचे उनका शव बरामद हुआ। इसका पता लगते ही भारी संख्या मे लोगों की भीड़ मौके पर पहुंच गई। थाना पुलिस भी मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकाला। शिनाख्त उनके बेटे जितेंद्र शर्मा ने की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...