बुलंदशहर, जुलाई 14 -- काली नदी की सफाई और दोनों साइड पटरी बनवाने की मांग को लेकर भारतीय किसान यूनियन महाशक्ति ने कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री को संबोधित प्रशासनिक अफसरों को ज्ञापन सौंपकर सफाई कराने की मांग की गई। भाकियू महाशक्ति के राष्ट्रीय अध्यक्ष ठाकुर धर्मेंद्र सिंह और जिलाध्यक्ष चौ. जितेंद्र सिरोही के नेतृत्व में काली नदी की सफाई कराने व काली नदी की दोनों साइड पटरी बनवाकर पटरियों के किनारे पौधारोपण करने की मांग को लेकर किसानों ने प्रदर्शन किया। अशोक सोलंकी ने कहा पांच वर्षों से लगातार काली नदी की सफाई करने की मांग कर रहे हैं, लेकिन अधिकारी कोई ध्यान नहीं दे रहे हैं। जबकि बजट भी पास हो गया है। सिंचाई विभाग के अधिकारी गंग नहर का पानी काली नदी में छोड़ देते हैं। काली नदी अटी होने की वजह से ऊफान आती है। जिसकी वजह से क...