आगरा, दिसम्बर 20 -- ढोलना क्षेत्र में काली नदी पर हो रहे निर्माण में कार्यदायी संस्था की अनदेखी से प्राचीन श्याम देवता मंदिर संकट मंडराने लगा है। मंदिर के अस्तित्व को बचाने के लिए आसपास के ग्रामीणों ने शनिवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर प्रदर्शन किया। इस दौरान डीएम के नाम ज्ञापन सौंपकर मंदिर व परिसर में स्थित वर्षों पुराने पेड़ सुरक्षित कर निर्माण कराने की मांग की है। शनिवार को नारायनी व आसपास के गांव के दर्जनों की संख्या में ग्रामीण कलेक्ट्रेट पर एकत्रित हुए। ग्रामीणों ने काली नदी पर हो रहे निर्माण कार्य में अनदेखी कर प्राचीन श्याम देवता मंदिर को संकट में डालने का आरोप लगाया। निर्माण शुरू होने के बाद से मंदिर परिसर में दरार दिखाई देने लगी हैं। इस दौरान डीएम के नाम संबोधित एक ज्ञापन भी सौंपा। ज्ञापन के माध्यम से मांग की है कि मंदिर की जमीन नदी ...