कन्नौज, अगस्त 30 -- छिबरामऊ, संवाददाता। नगरपालिका के वार्ड नं.7 जवाहरनगर की सभासद ने मोहल्ला भैनपुरा स्थित मां काली देवी मठिया मंदिर के पास शुद्धि घाट बनवाए जाने से कई अन्य विकास कार्यों से जुड़े प्रस्ताव पालिका को सौंपे हैं। वार्ड नं.7 जवाहरनगर की सभासद पूनम शाक्य ने पालिकाध्यक्ष को सौंपे प्रस्ताव में कहा है कि मोहल्ला भैनपुरा नईबस्ती में मां काली देवी मठिया मंदिर के पास शुद्धि घाट बनवाए जाने को लेकर उन्होंने 27 अक्टूबर 2023 को प्रस्ताव सौंपा था। अभी तक इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई, जिससे वार्ड की महिलाओं में काफी रोष व्याप्त है। उनका कहना है कि मोहल्ले में किसी की भी मृत्यु हो जाने पर उस की महिलाओं को शुद्धि स्नान के लिए मंदिर पर लगे हैंडपंप के पास खुले में साड़ियों की आड़ करके नहाना पड़ता है, जिससे उन्हें काफी शर्मिंदगी का भी सामना करना...