संतकबीरनगर, सितम्बर 16 -- नाथनगर, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद संत कबीर नगर के काली जगदीशपुर गांव निवासी एमएड की छात्रा कुमारी अनुपम चौधरी को प्रो० राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय प्रयागराज में आयोजित दीक्षांत समारोह में कुलाधिपति राज्यपाल श्रीमती आनंदीबेन पटेल ने सिल्वर मेडल से सम्मानित किया। अनुपम ने 83.75 प्रतिशत अंक प्राप्त कर पूरे विश्वविद्यालय में द्वितीय स्थान हासिल किया। कुमारीअनुपम चौधरी ने इंटरमीडिएट तक की शिक्षा स्थानीय फूलमती देवी बालिका इंटर कॉलेज, काली जगदीशपुर से किया तथा स्नातक की उपाधि सिद्धार्थ विश्वविद्यालय से, बीएड और एमएड की उपाधि प्रो. राजेंद्र सिंह (रज्जू भैया) विश्वविद्यालय, प्रयागराज से किया। अनुपम चौधरी ने बताया कि मां उर्मिला चौधरी, पिता शिवनाथ चौधरी, चाचा शिवराम चौधरी के निर्देशन में उसकी पढ़ाई हो रही है। अ...