बागेश्वर, जुलाई 23 -- बागेश्वर। काली चतुर्दशी पर भगवान बागनाथ व काल भैरव मंदिर सहित विभिन्न मंदिरों में पूजा अर्चना की गई। श्रद्धालुओं ने सरयू-गोमती संगम तट पर स्नान के बाद मंदिरों में जल चढ़ाया और पूजा-अर्चना की। प्रसिद्ध काल भैरव मंदिर में भी दूर-दूर से आए श्रद्धालुओं ने पूजा-अर्चना की और मनौतियां मांगी। काल भैरव मंदिर में बकरियां चढ़ाई गई लेकिन बलि नहीं हुई। चतुर्दशी को लेकर बड़ी मान्यता है। यहां न्यायालय के आदेश से पहले बकरी की बलि होती थी। हजारों की संख्या में बकरियां चढ़ाई जाती थीं, लेकिन अब लोग बकरी चढ़ाने लाते हैं। पूजा-अर्चना के बाद उसे घर ले जाते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...