प्रयागराज, अगस्त 25 -- सुबह से आसमान में छायी काली घटाओं और रिमझिम फुहारों के बीच रविवार की देर शाम सुलेमसराय का दधिकांदो मेला अपनी पूरी भव्यता व जनमानस के उल्लास के बीच आयोजित हुआ। सुलेमसराय स्थित ठाकुर द्वारा मंदिर में भगवान श्रीकृष्ण-बलदाऊ का विधि विधान से पूजन किया गया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति अरुण टंडन, सांसद प्रवीण पटेल, भाजपा महानगर अध्यक्ष संजय गुप्त, पूर्व सांसद केशरी देवी पटेल व शैलेंद्र कुमार ने भगवान की आरती उतारी। मेला अध्यक्ष पियूष केसरवानी की अगुवाई में पदाधिकारियों ने प्रतीकात्मक हाथी पर अप्रतिम स्वरूप में सुसज्जित कृष्ण-बलदाऊ को विराजमान किया। काशी से आए डमरू दल के सदस्यों ने डमरू बजाते हुए दल का अभिवादन किया। दूधिया रोशनी से नहाया पूरा क्षेत्र चौफटका से लेकर बमरौली तक जगह-जगह रोशनी की आकर्षक सजावट की गई थी। रुक रुककर पड़...