पलामू, अगस्त 25 -- मैकलुस्कीगंज, प्रतिनिधि। मैकलुस्कीगंज से सटे चंदवा प्रखण्ड के डूमारो पंचायत अंतर्गत काली कुरमी टोला फुटबॉल मैदान में जय सरना स्पोर्टिंग क्लब के तत्वावधान में 18वां फुटबॉल टूर्नामेंट 29 अगस्त से 6 सितंबर तक खेला जाएगा। इसमें बालक वर्ग से 24 और बालिका वर्ग से 8 टीमें भाग लेंगी। यह टूर्नामेंट लगातार 18 वर्षों से आयोजित किया जा रहा है । टूर्नामेंट 29 अगस्त से शुरू होगा व फाइनल 6 सितंबर को खेला जाएगा। विजेता टीमों को क्लब के द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा। वहीं टूर्नामेंट के सफल संचालन के लिए एक समिति का गठन किया गया है, जिसमें अध्यक्ष अनिल उरांव और अजय उरांव, सचिव सकलू उरांव, राकेश उराँव, राजकुमार उराँव व सोसन टाना भगत तथा कोषाध्यक्ष अजय उरांव।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...