उन्नाव, दिसम्बर 1 -- उन्नाव। उपखनिज के अवैध परिवहन के मामले में नामजद तीन सिपाहियों को सोमवार को सस्पेंड कर दिया गया। काली कमाई करने में शामिल दो एआरटीओ के इन तीन सिपाहियों पर ये कार्रवाई अपर परिवहन आयुक्त ने की। सूत्रों की मानें तो विभाग के अंदर भ्रष्टाचार और प्रवर्तन कार्य में मिलीभगत पर भी छानबीन की तैयारी है। एसटीएफ ने 12 नवंबर को उपखनिज के अवैध परिवहन के सिंडिकेट का भंडाफोड़ किया था। गदनखेड़ा बाईपास पर कार्रवाई के दौरान चार पासर (ट्रकों को पास कराने वाले) उन्नाव के हिरननगर निवासी तारिक हुसैन व नियाज अहमद उर्फ अमन, कानपुर के घाटमपुर में जवाहरनगर निवासी सुनील सचान व घाटमपुर स्योदी लाल्हेपुर निवासी प्रदीप सिंह, गिट्टी लोड ट्रक सहित ड्राइवर जनपद हमीरपुर में मौदहा के नारायच निवासी श्रीकिशन को गिरफ्तार किया था। यही नहीं इस पूरे नेटवर्क में...